SFI ने जामिया यूनिवर्सिटी के भीतर पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज का किया विरोध
महाविद्यालय सोलन की SFI इकाई ने अखिल भारतीय कमेटी के आह्वाहन पर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन 15 दिसंबर 2019 को जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में किया गया। साथ ही 3 दिन पहले गुजरात के सहजानंद छात्रा शिक्षण संस्थान के अंदर कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली स्नातक की 68 छात्राओं के पिराड्स होने की आशंका के चलते छात्राओं के अंत: वस्त्र उतरवाने के विरोध में किया गया।
इस धरने प्रदर्शन के माध्यम से SFI ने केंद्र सरकार व वर्तमान गृहमंत्री के खिलाफ नारबाजी की। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से SFI ने गृह मंत्री व केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के पीछे पूरी तरह से केंद्र सरकार व गृहमंत्री का हाथ है। इसलिए SFI मांग करती है कि जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर लाठीचार्ज करने व लगातार जामिया में तनावपूर्ण माहौल बनाने और अभी तक उस मुद्दे पर कोई भी निष्पक्ष जांच न करने के लिए गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
साथ ही गुजरात के सहजानंद शिक्षण संस्थान के अंदर हुए शर्मनाक घटना क्रम की SFI कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस तरह की घटनाएं साफ तौर पर यह दर्शाती है कि हमारे समाज के अंदर आज भी अवैज्ञानिक व रूढ़िवादी विचारधारा पनपी हुई है। SFI करती है कि इस मुद्दे पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए व भविष्य के अंदर इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सरकार की तरफ से ठोस और उचित कदम शीघ्र से शीघ्र उठाया जाए। इस धरना प्रदर्शन में इकाई सचिव करन, इकाई उपाध्यक्ष विश्वजीत नेगी, व रितेश, नवीन, आशा, राहुल, शीतल, धनराज,अक्षिता, पल्लवी, पंकुश, हीना, अरुण, वंशिका, उमा, ललिताव मनीषा शामिल रहे।


