Third Eye Today News

SDM ऊना पर युवती ने लगाए दुराचार के आरोप, मामला दर्ज

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक सेवा अधिकारी व एसडीएम ऊना पर एक युवती ने गंभीर दुराचार के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवती का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है।

युवती का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी एसडीएम से पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और अधिकारी कई बार उसे अपने कार्यालय बुलाते रहे।

पीड़िता का आरोप है कि करीब डेढ़ माह पहले जब वह एसडीएम के ऑफिस पहुंची तो कुछ देर बातचीत के बाद उसे निजी कक्ष में बुलाया गया। यहां अधिकारी ने पहले कंधे पर हाथ रखा और फिर बाजू पकड़ ली। विरोध करने पर भी उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा दिया।

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि लगभग 10 दिन बाद अधिकारी ने ऊना विश्राम गृह में किसी और नाम से कमरा बुक करवाया और वहां बुलाकर दोबारा जबरन संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शिकायत करने की बात कही तो अधिकारी ने ऑफिस में बनाई गई वीडियो का हवाला देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

आरोप के अनुसार, धीरे-धीरे बातचीत करना कम कर दिया और जब युवती उसके घर गई तो उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण किया है। उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मेडिकल जांच पूरी कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक