Third Eye Today News

SDM कार्यालय के बाहर पार्क गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे अन्य वाहन

Spread the love

मंडी जनपद के सुंदरनगर में वीरवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क मार्ग किनारे पार्क गाड़ी में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी चन मिनटों में धू-धू कर जल गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि हादसे में गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

हादसे के समय मौके पर मौजूद एक और कार भी आग की चपेट में आ गई। कार के मालिक को जब इस घटना का पता चला तो उसने आनन-फानन में आकर अपनी गाड़ी को जलने से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल सुंदरनगर में वीरवार सुबह एक वाहन मालिक ने ललित नगर से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग किनारे अपनी गाड़ी को पार्क किया था। इसी दौरान अचानक से गाड़ी में आग लग गई।

  घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण के साथ स्थानीय पार्षद, पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। वहीं गाड़ी में आग लगने के कारण दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। वहीं घटना के बाद अग्निशमन विभाग की तीन फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

 

      एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय के बाहर और एमएलएसएम सड़क मार्ग पर अनाधिकृत पार्किंग करने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसे लेकर लिखित कार्यालय आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक