RSS प्रमुख मोहन भागवत और CM जयराम 18 सितंबर को होंगे सोलन, जानिए क्यों


सोलन में कृष्ण भक्तों की आस्था का केंद्र माल रोड पर स्थित श्री कृष्ण मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर 18 सितंबर को आम जनता के दर्शनों के लिए विधिवध पूजा अर्चना के उपरांत खोल दिया जायेगा। मंदिर के उदघाटन समारोह में राष्ट्रीय सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी मुख्यातिथि होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। समारोह में कविश्वर कुलाचार्य परम महंत कारंजेकर बाबा जी के साथ-साथ महाराष्ट्र, पंजाब व हरियाणा से अनेक बडे़ संत महात्मा व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। माल रोड सोलन पर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। श्री जयकृष्णी पंथ समाज से जुड़े कुछ सदस्यों ने शहर में संस्था की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी लॉयन राजीव कोहली के प्रयासों के फलस्वरूप 16 अगस्त 2006 को सोलन में एक बैठक कर ट्रस्ट की स्थापना की गई, जिसका नाम श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम ट्रस्ट रखा गया।