RBL बैंक ने मनाई अपनी 80 वीं वर्षगांठ
RBL बैंक कों खुले हुए पूरे 80 वर्ष हो गए जिसकी वर्षगांठ सोलन मे भी उनकी शाखा मे मनाई गई। जिसमे निदेशक खाद्य आपूर्ति जतिन साहनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकर की। इस मौके पर पार्षद पुनीत नारंग भी उपस्थित रहे। जतिन साहनी ने बैंक कों 80 वर्ष का सफऱ तय करने पर बधाई दी व कहा कि बैंक ने इतने वर्षों मे जो विश्वास लोगों का जीता है आज यही कारण है कि बैंक ने इतने वर्ष का सफऱ तय किया।

