RBI ने वित्त वर्ष 2019-20 का जीडीपी बढ़त घटकर 5 फीसदी किया

मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो दर 5.15 फीसदी पर बरकरार रहेगी। वहीं वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश की जीडीपी बढ़त के अनुमान को 6.1 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसके पहले रिजर्व बैंक ने अक्टूबर महीने में नीतिगत समीक्षा में यह अनुमान जाहिर किया था कि वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी बढ़त 6.1 फीसदी हो सकती है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि जोखिम पर संतुलन बनने के बावजूद जीडीपी ग्रोथ अनुमान से कम रह सकती है। गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6 साल के निचले स्तर 4.5 फीसदी तक पहुंच गई थी।


