PS इल्मा अफरोज बद्दी की SP. सरकार को झटका, सुनवाई का बैंच भी बदला
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार को बड़ा झटका लगा है। IPS इल्मा अफरोज के मामले में हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि IPS इल्मा अफरोज बद्दी में सेवाएं देंगी। इस मामले की सुनवाई अब 24 फरवरी को होगी। हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायमूर्ति सत्येंद्र वैद्य की समक्ष हिमाचल सरकार उन तीन सक्षम IPS के नामों का खुलासा भी नहीं कर पाई जिन्हें बीबीएन में तैनाती दी जा सकती है।
हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस के बैंच ने यह भी साफ कर दिया कि इस मामले की सुनवाई अब आगे उसी बैंच के पास होगी जो पहले से ही इसमें आदेश कर रहा है। हाईकोर्ट में सरकार की तरफ IPS इल्मा अफरोज के मामले में सुनवाई करते साफ कहा है कि पूर्व की स्थिति को बनाए रखा जाए और अब इसकी सुनवाई 24 फरवरी को जस्टिस त्रिलोक चौहान और सुशील कुकरेजा की अदालत में होगी। इस मामले में IPS इल्मा अफरोज के मामले की पैरवी कर रहे वकील आर एल चौधरी ने बताया कि आईपीएस इल्मा अफरोज को पहले ही स्टे मिला हुआ है ऐसे में 24 फरवरी तक वह बद्दी में एसपी का कामकाज देखती रहेंगी।