Third Eye Today News

PM Modi के हिमाचल दौरे के बीच 2 मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं क्योंकि दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें मेडिकल कॉलेज चंबा और मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। ये धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया।

तत्काल कार्रवाई करते हुए, दोनों अस्पतालों को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। मरीजों को भी बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। बम की धमकी के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल था। अस्पताल प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। मंडी से क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और बम निरोधक दस्ता भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है और परिसर की गहन तलाशी जारी है।यह धमकी ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने इन धमकियों को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक की तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिर भी, एहतियात के तौर पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर सेल की टीम धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। इस घटना ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक