कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान पर प्रदर्शन,NSUI का कड़ा विरोध,

Spread the love

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की नाहन इकाई ने पूर्व कैंपस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर की अगुवाई में नाहन में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के विरोध में किए गए विवादास्पद बयान पर था। कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे व्यापक तौर पर संवैधानिक पद की गरिमा का उल्लंघन और देशभर के किसानों का अपमान माना गया। सांसद द्वारा किए गए इस बयान ने देशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। उन्होंने किसान आंदोलन को “रेप का अड्डा” बताते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जो उनकी किसान विरोधी मानसिकता को स्पष्ट करता है।

एनएसयूआई ने इस मौके पर मांग की कि सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी को भी ऐसा अपमानजनक बयान देने की हिम्मत न हो।

 

     इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व कैंपस कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी ठाकुर, विवेक ठाकुर, कॉलेज के युवा क्रांतिकारी नेता शानू ठाकुर, दीपक शर्मा, दिशांत ठाकुर, अनुराग ठाकुर, तुषार, ध्रुव, अमन, आदर्श शर्मा, दीपांशु, समीर ठाकुर, पीयूष और अन्य दर्जन कार्यकर्ता शामिल हुए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक