NPSEA के जिला कर्मचारियों ने नए बस अड्डे में की गेट मीटिंग
NPSEA जिला सोलन के कर्मचारियों ने नए बस अड्डे में गेट मीटिंग का आयोजन किया। इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता जिला NPS प्रधान अशोक ठाकुर ने की। इस बैठक में जिला कमेटी के सदस्य सरूप सिंह, संदीप चंदेल, सुरेश, पवन ठाकुर ने NPS की खामियों को एचआरटीसी के कर्मचारियों के समक्ष रखा व प्रदेश NPSEA के आगामी रणनीतियों के बारे में बताया गया। गेट मीटिंग के उपरांत प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें राज्य सरकार से NPS कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया तो भविष्य में अपने आंदोलन तेज करने को मजबूर होना पड़ेगा। एचआरटीसी विभाग के कपिल, नकांत हेमराज, सचिन, पंकज, गुलजार, अखिल, रजनीश, भानु, प्रताप, विवेक, चंबेल, प्रकाश चंद, अशोक, कृष्ण, विजेंदर, अमरचंद, संजय, चमनलाल, व अन्यों ने भाग लिया।