NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गो.ली मारकर ह..त्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुई इस वारदात के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि उनमें से कथित शूटरों में से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है. डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार ने एक्स पर एक शोक संदेश में, इस हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया.

एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया: पवार

अजित पवार ने कहा कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि इस घटना में उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया है. उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लड़ाई लड़ी और धर्मनिरपेक्षता की वकालत की. उन्होंने कहा कि हमले की गहन जांच की जाएगी.

हिरासत में दो शूटर, एक फरार

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि दो शूटरों को हिरासत में लिया गया है. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटना के कुछ देर बाद ही लीलावती अस्पताल पहुंच गए थे. फडणवीस के पास गृह विभाग का भी प्रभार है.

कांग्रेस छोड़कर एनसीपी किया था जॉइन

तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हुए थे. विभिन्न दलों के नेताओं ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया और विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की.

इन नेताओं ने जताया शोक

बाबा सिद्दीकी के करीबी मित्र और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने सिद्दीकी के साथ उस समय काम किया था, जब वे दोनों कांग्रेस में थे. उन्होंने कहा कि यह खबर स्तब्ध कर देने वाला है.

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह युवा कांग्रेस के दिनों के अपने प्रिय मित्र की मौत से स्तब्ध हैं. एनसीपी (शरद पवार) के नेता शरद पवार ने कहा कि यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है.

वहीं राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख के साथ-साथ कांग्रेस के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने इस घटना के लिए एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना की. दोनों नेताओं ने कहा कि वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त एक नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना चौंका देने वाली है.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक