N 95 मास्क का इस्तेमाल हो सकता है जानलेवा, सरकार ने चेतावनी की जारी
अगर आप भी कोरोना वायरस से बचने के लिए N 95 मास्क का इस्ते माल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों द्वारा एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि सामने आया है कि प्राधिकृत स्वास्थ्य कर्मियों की जगह लोग एन-95 मास्क का ‘‘अनुचित इस्तेमाल’’ कर रहे हैं, खासकर उनका जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा है।
उन्होंने कहा है कि छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता। इसके मद्देनजर लोग को फेस/माउथ कवर (Face cover/Mouth cover) का इस्तेमाल करें। सरकारें N 95 मास्क के आम लोगों के इस्तेमाल पर रोक लगाए।