Third Eye Today News

LIC कार्यालय परवाणू में हुई चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

एलआईसी कार्यालय परवाणू में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। कार्यालय में लगे तीन एसी आउटडोर यूनिट के कंडेन्सर और कॉपर वायर को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इस संबंध में एलआईसी कार्यालय परवाणू के प्रशासनिक अधिकारी कुंदन कुमार ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई। चोरी किये गए सामान की कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना परवाणू की टीम ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की टावर लोकेशन का विश्लेषण कर जांच को आगे बढ़ाया। जांच के आधार पर पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी संतोष कुमार, पुत्र नवीन सिंह, निवासी गांव भगवानपुर नरहरबिगा, डाकखाना भोजतमा, तहसील सिलबाह, जिला नालंदा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी हुए सामान की बरामदगी की जा रही है।


जांच के दौरान यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार पहले भी चोरी के एक मामले में लिप्त रह चुका है। इससे पूर्व वह परवाणू थाना क्षेत्र में 40,000 रुपये की चोरी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
आरोपी को पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के साथ इस घटना में कोई और व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।


पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। साथ ही, व्यापारिक और अन्य संस्थानों को अपने परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से कार्यरत रखने की सलाह दी गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक