KBC फेम अरुणोदय से मिले CM जयराम ठाकुर, बच्चे की प्रतिभा को सराहा
कौन बनेगा करोड़पति 13’ में हाल ही ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ के दौरान हॉट सीट पर एक ऐसा बच्चा बैठा, जिसने अमिताभ बच्चन की बोलती ही बंद कर दी। इस बच्चे का नाम था अरुणोदय शर्मा जो की देवभूमि हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। 9 साल के अरुणोदय की हाजिरजवाबी और अंदाज ने अमिताभ बच्चन की बोलती ही बंद कर दी।

प्रसिद्ध कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” में बेहतरीन प्रदर्शन कर देवभूमि हिमाचल को गौरवान्वित करने वाले अरुणोदय शर्मा आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले अरुणोदय ने अपने पिता जगदीश शर्मा और माता ममता के साथ आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि प्रतिभाशाली अरुणोदय अपने माता-पिता के संस्कार और राज्य की संस्कृति को काफी तव्वजो देता है। “बेटा आप यूं ही अपने माता-पिता एवं हिमाचल का नाम ऊंचा करते रहें।”आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ।
बता दे कि अरुणोदय ने ‘केबीसी 13’ में पहाड़ी डांस के साथ एंट्री मारी वहीं उनके साथ बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी पहाड़ी डांस किया। बिग बी अरुणोदय शर्मा के गेम खेलने के अंदाज से बहुत प्रभावित दिखे। अरुणोदय ने अपनी क्यूटनेस के साथ-साथ मनमोहक बातों से भी सबका दिल जीत लिया।
अरुणोदय शर्मा ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख रुपये जीते। लेकिन 25 लाख के लिए पूछे गए एक सवाल पर वह अटक गए और उन्हें गेम क्विट करना पड़ा।
जानिए किस सवाल का नहीं दे पाए जवाब
25 लाख के लिए अरुणोदय से सवाल पूछा गया कि इनमें से क्या एक रॉकेट इंजन का नाम है जिसका उपयोग भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों में किया जाता है और जो गगन यान का हिस्सा होगा। जवाब के तौर पर उनके सामने चार ऑप्शंस रखे गए जिसमें विकास, विश्वास, विजय और वरुण शामिल थे। अरुणोदय ने तो खेल क्विट किया लेकिन हम आपको बताते हैं कि इस सवाल का सही जवाब क्या विकास था।

