JNU हिंसा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक, गूगल को भेजा नोटिस

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हमले के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) ने अब Apple, वॉट्सएप और गूगल को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 5 जनवरी को जेएमयू कैंपस में हुई हिंसा से संबंधित प्रासंगिक डेटा को संरक्षित करने के लिए कहा है। जेएनयू के तीन प्रोफेसर्स ने सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सऐप की चैट और दूसरे सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी थी। हाई कोर्ट में दायर याचिका में व्हाट्सएप ग्रुप ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ और ‘फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस’ से संबंधित लिंक के साथ ही केस से जुड़े हुए अन्य सबूतों को भी संरक्षित रखने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने एप्पल कंपनी और वॉट्सएप से कहा है कि लोगों के बीच हुई चैट के जरिए बातचीत को भी संरक्षित रखा जाए। इससे हिंसा से संबंधित अहम सुराग मिल सकते हैं। साथ ही वीडियोज और अन्य रिकॉर्डिंग को भी संरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं।



