J&K: हिमस्खलन की चपेट में आने से 3 जवान शहीद, 5 अन्य लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन के कारण 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान अभी भी लापता बताया जा रहा है। यही नहीं मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग के गग्गेनेर क्षेत्र के पास कुलान गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में अभी भी बर्फबारी जारी है। श्रीनगर में भी बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बर्फबारी और बारिश से श्रीनगर में यातायात भी प्रभावित हुआ है। बर्फबारी से यहां हर तरफ बर्फ का डेरा डाल दिया है। आलम यह है कि श्रीनगर में बर्फ की 6 इंच तक मोटी परत जम चुकी है।


