J&K: सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आया लश्कर का आतंकी
जम्मू- कश्मीर( Jammu- Kashmir) के बारामूला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सोपोर निवासी दानिश अहमद चन्ना के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में उसकी भूमिका को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।