J&K में हुए हादसे में हिमाचल का जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हिमाचल का जवान शहीद हो गया। नाहन के जमट कटीयाना के रहने वाले हवलदार सुरेश कुमार शहीद होने की खबर सुन गांव में मातम का माहौल है। वहीं परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है। सुरेश कुमार 13 जैक रायफल में थे। दरअसल आज सुबह उधमपुर से श्रीनगर की ओर सेना का काफिला रवाना हुआ था। इस दौरान 13 किलोमीटर दूर एक पुल में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हवलदार सुरेश कुमार भी शहीद हो गए। सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक और सैनिक के मारे जाने की सूचना है। सिरमौर सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने सुरेश कुमार के शहीद होने की पुष्टि की है।
आइए बच्चन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित सबसे रोमांचकारी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लें