J&K: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर, एक की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुये मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी एक आतंकी के छिपे होने की खबर है। छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।

सेना, CRPF और स्थानीय पुलिस को सुबह ही आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने रेबन ख्वाजापोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा बलों के इलाके को घेरने की भनक लगते ही आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले 19 फरवरी को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।


