J&K: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबल के दो जवान हुये शहीद

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आज हुई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस बीच मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने वहां तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी की पहचान त्राल के रईसदार के रूप में हुई है।

