Third Eye Today News

JBT व TGT की नियुक्ति को चुनाव आयोग से इंतजार

Spread the love

 प्रदेश के स्कूलों में जेबीटी और टीजीटी के बैचवाइज पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा सचिव को इस बारे में फाइल भेजी गई थी। उसके बाद अब शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने भी चुनाव आयोग से इसके लिए परमिशन मांगी है।तीन जिलों में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। इसी के चलते बैच वाइज भर्तियों के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांगना जरूरी है। दूसरी ओर अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इसमें जेबीटी और टीजीटी दोनो ही पदों पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब केवल नियुक्ति की जानी है।

गौर रहे कि सरकार का सबसे पहला फोकस सरकार का सिंगल टीचर वाले स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने का है। इसमें बैच वाइज आधार पर सबसे पहले भर्तियां की जानी है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने भी ये कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सबसे पहले शिक्षकों की भर्ती की जाएगी ताकि वहां पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।

उन्होंने स्कूलों में टीजीटी और जेबीटी के पदों को काउंसलिंग के बाद जल्द से जल्द नियुक्ति देने की भी बात कही है। इसमें स्कूलों में 1023 टीजीटी बैचवाइज भर्ती के माध्यम से चयन हुआ है। इन शिक्षकों को नियुक्तियों के लिए अब ऑर्डर जारी होने का इंतजार है। वहीं 1161 पदों पर जेबीटी की बैचवाइज भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी।

     प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बीते 13 मार्च को अक्तूबर-नवंबर 2023 के दौरान हुई बैचवाइज काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया था। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल में 194 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक