IPS भगत सिंह ने संभाला हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक का पदभार

Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर को आज नए एसपी मिल गए हैं। भगत सिंह ने हमीरपुर में एसपी का पदभार संभाल लिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं यहां होगी उन्हें पारदर्शिता तरीके से उन पर कार्रवाई की जाएगी। यहां बहुत से बड़े-बड़े संस्थान भी है। युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और इसको लेकर हर जगह घर पकड़ चलती रहती है।हमीरपुर में नशे को लेकर भी कड़े कदम उठाए जाएगे। आम पब्लिक के सहयोग से गांव-गांव में पहुंचकर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आम लोगों की भी सेवाएं ली जाएगी। दिन प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक को लेकर एसपी भगत ने कहा कि ट्रैफिक सुचारु रूप से चले और किसी तरह की समस्या आम लोगों को ना हो इसके लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा।

1994 से पुलिस विभाग में दे रहे हैं सेवाएं
शिमला जिला निवासी भगत सिंह ठाकुर ने वर्ष 1994 में बतौर इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में अपने पुलिस करियर की शुरुआत की। सोलन और पांवटा साहिब में एसएचओ के पद पर सेवाएं दी। इसके बाद वर्ष 2000 में डीएसपी के पद पर प्रमोट हुए और पांवटा साहिब, राजगढ़ और परवाणू में बतौर डीएसपी में अपनी सेवाएं दी। एचपीयू में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के तौर पर भी कार्यभार संभाला। इसके बाद बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दी।

नेशनल लेवल के बाक्सिंग खिलाड़ी रहे भगत सिंह

भगत सिंह ठाकुर वर्ष 2015 में एसपी बने और उसके बाद एसपी किन्नौर, एसपी स्टेट सीआईडी शिमला, एआईजी रेलवे एंड ट्रैफिक पुलिस, एसपी एस्टेट एंड वेल्फेयर, एसपी लॉ एंड ऑर्डर और कमांडेंट के पद पर अपनी सेवाएं दी। भगत सिंह ठाकुर को 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है। बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक