IMA में इस बार हुआ कुछ नया, पासिंग आउट परेड में कैडेट्स ने मास्क पहन किया मार्च पास्ट
ऐसा पहली बार हुआ जब IMA यानि इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड मुंह पर मास्क लगाकर कैडेट्स ने परेड किया। देहारादून मे भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, इस परेड में 423 कैडेट्स ने हिस्सा लिया, इसमें 333 भारतीय और 90 विदेशी कैडेट्स अब अधिकारी बन गये हैं। यहां सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मुख्य अतिथि के रुप में पासिंग आउट परेड की सलामी ली। कोविड 19 के कारण इस बार समारोह सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। कैडेट्स ने आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। ऐसा पहली बार हुआ जब कैडेट्स ने मास्क के साथ और अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के बगैर अफ़सर बनने के सफर को पूरा किया ।

कोरोना और लॉकडाउन ने कई तौर-तरीके बदल दिए हैं। भारतीय सेना में आम तौर पर पासिंग आउट परेड के बाद अफसरों को 15-20 दिन की छुट्टी दी जाती है। इसके बाद ड्यूटी पर भेजा जाता है. लेकिन इस बार पास आउट कैडेट्स को अफसर बनने के 24 घंटे के भीतर तैनाती दी जा रही है। इसका कारण ये है कि कोरोना के इस दौर में छुट्टी के बाद ट्रैवल करना सेफ नहीं है। ऐसे ही आईएमए में ट्रेनिंग का तौर-तरीका भी बदल गया। ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को बाहर निकलने पर हर वक्त मास्क लगाना और सैनिटाइजर साथ में रखना अनिवार्य कर दिया गया। इसके अलावा किसी भी चीज को टच करने पर पाबंदी लगा दी गई।

