Third Eye Today News

IHM हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू के लिए कंपनियों ने दी दस्तक, विद्यार्थियों को ऑफर लेटर

Spread the love

होटल प्रबंधन संस्थान (IHM) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए देश की प्रसिद्ध कंपनियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में अभी तक द ओबेरॉय, मैकडोनाल्ड और बीकानेरवाला इत्यादि कंपनियां कैंपस में प्लेसमेंट के लिए आ चुकी है। संस्थान के विभागाध्यक्ष एवं प्लेसमेंट इंचार्ज पुनीत बंटा ने बताया कि इन कंपनियों ने मैनेजमेंट ट्रेनिंग व सुपरवाइजर लेवल के लिए छात्रों के इंटरव्यू के लिए और उन्हें ढाई से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष के वेतन पैकेज के प्रस्ताव दिए है। संस्थान के छात्रों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और 45 छात्रों ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लिया। इनमें से अभी तक करीब 30 छात्रों को कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए जा चुके है।  पुनीत बंटा ने बताया कि अगले दो महीनों के दौरान अन्य प्रसिद्ध कंपनियां भी कैंपस इंटरव्यू करने के लिए आईएचएम में आने वाली है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक के दौरान आईएचएम हमीरपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कई छात्र देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में बड़े पैकेज प्राप्त कर चुके है।

पुनीत बंटा ने कहा कि यह संस्थान के छात्रों के साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों व अन्य स्टाफ की मेहनत का नतीजा है जो प्रतिवर्ष इस संस्थान के छात्र देश-विदेश में हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहे है। उन्होंने बताया कि संस्थान में समय की मांग के मद्देनजर छात्रों की न सिर्फ शिक्षा में गुणवत्ता पर बल दिया जाता है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित किया जाता है। संस्थान में विद्यार्थियों को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए हुनरमंद बनाने तथा  पूर्ण तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों मोहित, यतिन, सिमरन, गौतम, आर्यन, नीरज, निर्मला, रवि, रिशांत, नंदिता, कैफ, प्रीति, ज्ञानेश्वर, अभिषेक, शुभम और अन्य विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिए जा चुके है। पुनीत बंटा ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष भी संस्थान के छात्रों की प्लेसमेंट का आंकड़ा पिछले वर्षों की भांति 100 प्रतिशत रहेगा।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक