IGMC में उपचाराधीन 20 वर्षीय युवती की मौत
कंडाघाट की एक युवती ने करीब तीन महीने बाद IGMC शिमला में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले अपने आपको सेनेटाइज करते हुए युवती आग में झुलस गई। जसके बाद उसे शिमला ले जाया गया। ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ती हुई युवती आज मौत के आगे हार गई व आईजीएमसी में अपने प्राण त्याग दिए। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के मेहली की रहने वाली 20 वर्षीय युवती दया अपने आपको सेनेटाइज करने के बाद आग के समीप चली गई जिस कारण आग ने उसे अपने आगोश में लिया और आज उसकी मौत हो गई।


