IGMC डॉक्टर्स एसोसिएशन 10 अगस्त से कर सकती है पेन डाउन स्ट्राइक
आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी मेडिकल ऑफिसर एसोसिशन के वेतन कटौती के विरोध पर किए गए स्ट्राइक के ऐलान का समर्थन किया है।संघ ने साफ किया है कि यदि इस मांग को नहीं माना गया तो वह दस अगस्त से दो घंटे पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। आज से एमो संघ ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है । मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने इस बाबत साफ किया है कि आज से डॉक्टर्स काले बिल्ले लगाएंगे और यदि मांग न मानी तो नो बजे से सुबह दो घंटे डॉक्टर्स पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। संघ के महासचिव डॉक्टर पुष्पेन्द्र ने कहा है कि इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी रखा जाना है। संघ के मुताबिक ऐसे में 2 से 9 अगस्त तक काले बिल्ले लगाए जाएंगे। इस दौरान यदि किसी भी अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी की ग्रेड पे काटी गई तो। 9 तारीख तक काले बिल्ले पहनेंगे और 9 तारीख के बाद पेन डाउन स्ट्राइक 2 घंटे की 7 दिन चलेगी और उसके बाद हम पूर्ण बंद किया जाएगा।



