IGMC के सीनियर रेजिडेंट ऑर्थो डॉक्टर का कमरे में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

आईजीएमसी शिमला में सेवा दे रहे सीनियर रेजिडेंट ऑर्थो डॉक्टर आदित्य अहलावत का उनके कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बीते शुक्रवार से आदित्य ड्यूटी नही पहुंचा तो आज उसके कमरे में जाकर देखा तो बिस्तर पर उसका शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 32 वर्षीय मृतक डॉक्टर आदित्य अहलावत हरियाणा के रहने वाले और डेढ़ वर्ष से आईजीएमसी में कार्यरत थे। एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ खाकर डॉक्टर ने आत्महत्या की हो। वैसे भी आईजीएमसी में डॉक्टरों पर काम का काफ़ी दबाब है। इसलिए डिप्रेशन से आत्महत्या की बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।

