IAS अधिकारियों के हुए तबादले

Spread the love

lजयराम सरकार ने अफसशाही में बड़ा बदलाव किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को इस पद से हटा दिया गया है।

वरिष्ठ आईएएस अमिताभ अवस्थी अब स्वास्थ्य विभाग के सचिव होंगे। इससे पहले अमिताभ अवस्थी जलशक्ति विभाग के सचिव थे। उनके पास बागवानी विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी है। उन्हें अब सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लगाया है। वह निदेशक बागवानी का अतिरिक्त दायित्व भी देखते रहेंगे। इस संबंध में सोमवार शाम अधिसूचना जारी की गई हैं।

इस बीच सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त व 20 सूत्रीय कार्यक्रम प्रबोध सक्सेना को अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। प्रधान सचिव

जनजातीय विकास व कृषि ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव जनजातीय विकास लगाया है। वह प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा व चेयरमैन एपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त दायित्व भी

देखेंगे। मंडलायुक्त शिमला जीके श्रीवास्तव का मंडलायुक्त मण्डी का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। मंडलायुक्त मण्डी विकास लाबरू को सचिव जल शक्ति विभाग लगाया गया है। श्रमायुक्त कम

निदेशक रोजगार डॉ. एसएस गुलेरिया, जिनके पास प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग निगम व एमडी एसआईडीसी का अतिरिक्त दायित्व भी है, को मंडलायुक्त कांगडा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक