IAS डॉ. निपुण जिंदल को HRTC के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार, अधिसूचना जारी…
हिमाचल सरकार ने एक प्रशासनिक आदेश के तहत डॉ. निपुण जिंदल, 2014 बैच के आईएएस अधिकारी को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।डॉ. निपुण जिंदल वर्तमान में आयुष विभाग, हिमाचल प्रदेश के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, वे डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के निदेशक और हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSEDC) के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस आदेश की प्रति केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, नई दिल्ली, मुख्यमंत्री कार्यालय, शिमला, और अन्य संबंधित विभागों को भेजी गई है।
इस नई नियुक्ति के साथ, डॉ. निपुण जिंदल से एचआरटीसी में प्रशासनिक सुधार और सेवाओं में बेहतरी की उम्मीद जताई जा रही है। उनकी तकनीकी और प्रशासनिक दक्षता राज्य के परिवहन तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक हो सकती है।