IAS ट्रेनिंग मसूरी में “प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल” लेने वाला गुरहर्ष बना पहला हिमाचली

Spread the love

हिमाचल के गबरू गुरहर्ष ने आईएएस में हिमाचल में पहली बार राष्ट्रपति गोल्ड मैडल हासिल किया है। जिला कुल्लू के शमशी के रहने बाले गुरहर्ष ने हिमाचल का नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। उधर उनके घर शमशी में खुशी का माहौल है और माता-पिता खुशी से झूम उठे हैं। गुरहर्ष आजकल मंसूरी में आईएएस की ट्रैनिंग कर रहा है। गुरहर्ष की शुरुआती पढ़ाई 10वीं तक कुल्लू के ओएलएस में हुई।

इसके बाद केवीएस में ग्याहरवीं की परीक्षा में हिमाचल शिक्षा बोर्ड में प्रथम स्थान पर रहे जबकि बाहरवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में पांचवें स्थान पर रहे। इसके बाद हिंदू कालेज दिल्ली से बीएससी और फिजिक्स में स्नातक की। उसके बाद आईआईटी रूड़की से एमएससी फिजिक्स में टॉपर रहे। वर्ष 2020-21 में यूपीएससी परीक्षा ऑल इंडिया में सातवें रेंक पर पास की और वर्तमान में मंसूरी में आईएएस की ट्रैनिंग चली है। गुरहर्ष की माता हरिंदर जीत कौर जो टीजीटी साइंस रही है और पिता अवतार सिंह ने बताया कि गुरहर्ष को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में भी रुचि है।

स्कूल समय में सूत्रधार संगीत अकादमी में पंडित विद्या सागर शर्मा से तबला वादन और शास्त्रीय गायन की दो वर्ष तक शिक्षा ली। पंडित विद्या सागर ने बताया कि गुरहर्ष सिंह वेहतरीन एंकर भी हैं। गुरहर्ष सिंह के माता-पिता ने कहा कि हमें अपने पुत्र पर गर्व है। उन्होंने कहा कि गुरहर्ष ने जो राष्ट्रपति सवर्ण पदक हासिल किया है वह हिमाचल का पहला स्वर्ण पदक है। वर्तमान में गुरहर्ष सिंह लाल भहुडर शास्त्री एकाडमी ऑफ एडमिस्ट्रेशन में अध्ययनरत है। गुरहर्ष के पिता अवतार सिंह ने कुल्लू के युवाओं को संदेश दिया है कि आपको भी गुरहर्ष की तरह मेहनत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो कुल्लू का बेटा गुरहर्ष की तरह मेहनत करेगा और वहां पहुंचेगा उसे मैं दो लाख का इनाम दूंगा ताकि सभी यूवाओं को आगे बढ़ने की हिम्मत बढ़े।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक