HRTC बस व बाइक की टक्कर, बाइक सवार गंभीर हालत में पीजीआई रेफर


पांवटा साहिब के मोगिनंद के समीप बाइक व एचआरटीसी के नाहन डिपो की बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां पर घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसको पीजीआई रेफर कर दिया है। घायल रविंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष बताया जा रहा है वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ पावटा साहिब संजय शर्मा ने की है। हादसा सुबह करीब 9:00 बजे हुआ बताया जा रहा है।



