HRTC पेंशनरों को नहीं मिली पेंशन, देरी को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
हिमाचल प्रदेश के लगभग 8 हजार HRTC पेंशनरों को सितंबर महीने की 26 तारीख होने के बाद भी पेंशन नहीं मिली है। आराम करने की उम्र में पेंशनरों को सड़कों पर उतर कर पेंशन के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। लगभग एक साल से HRTC पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे रोजमर्रा के खर्चों, दवाई और परिवार का निर्वाह करना मुश्किल हो गया। ऐसे में अब HRTC पेंशनरों ने शिमला में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष देवराज ठाकुर ने बताया कि पिछले महीने भी 30 तारीख को पेंशन मिली थी इस बार भी 26 तारीख हो गई है और पेंशन का अभी तक कोई अता पता नहीं है। दो वर्षों से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। एरियर और डीए का भुगतान भी लंबित है। मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए HRTC कर्मचारियों को एक रुपए भी पेंशन नहीं मिली है।जीवन भर नौकरी करने के बाद अब पेंशन के लिए सरकार के आगे बार बार हाथ फैलाने पड़ रहे हैं, लेकिन सरकार झूठ पर झूठ बोल कर लटकाने के काम कर रही है। वृद्धावस्था में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार ने अगर शीघ्र पेंशन जारी कर आगे के लिए तारीख तय नहीं कि तो HRTC पेंशनर आंदोलन को उग्र करेंगे और सचिवालय का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे।