Third Eye Today News

HRTC चालक ने जहर खाकर की आत्म..हत्या, RM पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

Spread the love

धर्मपुर बस डिपो में कार्यरत हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवर संजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले संजय ने आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों ने इसका एक वीडियो रिकार्ड किया था जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार कुल्लू जिला का रहने वाला था और वहीं पर ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। संजय की मृत्यु से पहले बनाए गए वीडियो में संजय कह रहा है कि उसे आरएम धर्मपुर विनोद प्रताड़ित कर रहा था। चार महीनों से उसकी सेलरी रोक रखी थी और बार-बार सस्पेंड करने की धमकियां दे रहा था। ड्राइवर की मौत से पहले बनाए गए इस वीडियो से अब हिमाचल पथ परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है।

वहीं, जब मृतक ड्राइवर संजय के आरोपों को लेकर आरएम धर्मपुर विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को समय पर सैलरी दी जा रही थी और किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा था।

वहीं, यह मामला अब निगम प्रबंधन के उच्चाधिकारियों तक जा पहुंचा है और वहां से जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एचआरटीसी के डिविजन मैनेजर विनोद ठाकुर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक