HRTC को मई में मिलेंगी 50 डीलक्स, 146 सामान्य बसें, यात्रियों को खटारा बसों से मिलेगी राहत

Spread the love

HRTC Bus Routes : एचआरटीसी ने बंद किए बस रूट, जाने कहां-कहां थमे पहिए -  divya himachal

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की खटारा बसों में सफर करने से यात्रियों को जल्द राहत मिलने वाली है। मई में निगम को 50 एसी डीलक्स हिमधारा और 146 सामान्य बसें मिलेंगे। बसों की पीडीआई के लिए एचआरटीसी धिकारियों को बंगलूरू भेजने की तैयारी है। एचआरटीसी के विभिन्न डिपो को बीते करीब पांच साल से नई बसें नहीं मिली हैं। एसी डीलक्स हिमधारा बसों में सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए वोल्वो की तरह आरामदायक सीटें लगाई गई हैं। बस में एक ओर तीन और दूसरी ओर दो सीटें लगी हैं।

बीएस-छह मानक के चलते इन बसों में प्रदूषण का स्तर न के बराबर है। इंजन में खास तरह के फिल्टर लगे है। इनसे धुएं से प्रदूषण का स्तर बिल्कुल कम हो जाता है। बस के साइलेंसर को भी विशेष तौर पर कवर किया गया है। इसके चलते इंजन की आवाज पुरानी बसों की अपेक्षा बेहद कम आती है। नई बसें मिलने पर इन्हें दिल्ली और हरिद्वार सहित अन्य लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। लंबी दूरी के रूटों पर एचआरटीसी बसों की कमाई भी अधिक है। ऐसे में नई बसों से एचआरटीसी की कमजोर वित्तीय स्थिति में भी सुधार की उम्मीद है।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि मई में हिमधारा सहित सामान्य श्रेणी की बसें मिलने वाली हैं। पीडीआई के लिए जल्द ही टीम भेजी जाएगी। हिमधारा बसों में यात्री सुविधाजनक सफर का आनंद ले सकेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक