HRTC कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में जांच के लिए SIT टीम गठित
HRTC कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी हिमाचल ने संजय कुंडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 8 लोगों को SIT टीम मामले की जांच कर रही है। पेपर लीक के खिलाफ लक्की शर्मा और सन्नी शर्मा पुत्र हेमराज शर्मा निवासी बताड़ी रोहड़ू शिमला और मनोज कुमार पुत्र आत्माराम निवासी ज्वाली जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी इस बात का पता लगाएगी कि पेपर लीक के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं था। एसआइटी डीजीपी को जल्द जांच रिपोर्ट सौंपेगी। सरकार ने अभी तक परीक्षा रद नहीं की है।
बता दे रविवार को 568 पदों के लिए हुई कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। प्रश्न पत्र के फोटो खींचकर वाट्सएप के माध्यम से बाहर भेज दिए गए थे, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। आरोपित मनोज का परीक्षा केंद्र छतड़ी का एक निजी संस्थान था। मनोज केंद्र में भीतर मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया था। 10 बजे परीक्षा शुरू होने के बाद 10:20 बजे मनोज ने प्रश्नपत्र के फोटो खींचकर बाहर भेज दिए, जो कुछ देर में ही वायरल हो गई। पिछले कल सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग ने मनोज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद आरोपित स्वयं ही थाने में पहुंचकर सरेंडर कर लिया था।