HRTC को खत्म करने पर तुले RTO, सरकारी बसों से पहले निजी बसों को दिया जा रहा रूट पर चलने का समय .
सिरमौर के नाहन में HRTC और निजी बस चालक के बीच रूट की टाइमिंग को लेकर हुए विवाद पर HRTC चालक यूनियन ने सरकार और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चालक यूनियन ने प्रदेश भर में कार्यरत RTO पर HRTC को खत्म करने के आरोप लगाते हुए कहा कि HRTC में घाटे की वजह RTO हैं इसके लिए HRTC चालकों और परिचालकों को सरकार दोषी ठहराना बंद करें। HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि नाहन में बीते कल निजी बस को HRTC बस से ठीक पांच मिनट पहले रूट पर चलने का समय दिया गया जिस पर HRTC बस चालक का निजी बस ऑपरेटर के साथ विवाद हुआ। जबकि इस रूट पर 40 साल से बस चल रही थी लेकिन अब निजी बस को HRTC बस से पहले का समय देकर बस को फेल करने की कोशिश की जा रही है।
पूरे हिमाचल प्रदेश में आरटीओ निजी बसों को HRTC बसों से पहले चलने का समय दिया जा रहा है जिससे HRTC बसें रूट पर खाली रही है और दोषी चालक परिचालक को ठहराया जा रहा है जबकि असली दोषी RTO हैं। ऐसे में सरकार अगर HRTC चालक पर FIR को रद्द नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ HRTC चालक मोर्चा खोलेंगे और बसों को खड़ी कर देंगे।
वहीं दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर सहित लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को सोलन से पहले ही प्रबंधन द्वारा चिन्हित होटल पर बसों को एक-एक घंटे रुकने के आदेश हैं जिससे सोलन या आसपास की सवारियां HRTC बसों में सफर नहीं करती हैं इससे HRTC को घाटा हो रहा है। होटल की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठते हैं। HRTC चालक यूनियन ने बर्फबारी वाले इलाकों में चालकों व परिचालकों को मिलने वाली स्नो कीटों के आबंटन पर भ्रष्टाचार और बंदरबांट के आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है।
![]()
