HPU को तीन साल बाद मिला नया स्थायी कुलपति, डॉ. महावीर सिंह की नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) को आखिरकार तीन साल बाद नया स्थायी कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को डॉ. महावीर सिंह को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. सिंह एचपीयू के भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं और शिमला जिले के कुमार सेन के मूल निवासी हैं। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है जो उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वे पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ महावीर सिंह इससे पूर्व बद्दी विश्वविद्यालय के भी कुलपति रह चुके हैं। भौतिक में नैनो टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर महावीर सिंह जिला शिमला के कुमारसैन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। डॉ. महावीर सिंह की विशेषज्ञता भौतिक विज्ञान में विशेषकर नैनो टेक्नोलॉजी में है। इस क्षेत्र में उनके शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पिछले लंबे समय से एक स्थायी कुलपति की प्रतीक्षा कर रहा था। वर्ष 2022 में पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लेने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। तब से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) के कुलपति प्रो. सत्य प्रकाश बंसल को एचपीयू के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
हालांकि प्रो. बंसल ने सीमित संसाधनों और दो संस्थानों की जिम्मेदारी के बीच विश्वविद्यालय के संचालन को बनाए रखा लेकिन छात्रों और शिक्षकों के बीच स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर असंतोष बना हुआ था। छात्र संगठनों ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की थी कि एक स्थायी कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाए, ताकि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कामकाज में स्थिरता आ सके।