Third Eye Today News

HPU को तीन साल बाद मिला नया स्थायी कुलपति, डॉ. महावीर सिंह की नियुक्ति

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) को आखिरकार तीन साल बाद नया स्थायी कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को डॉ. महावीर सिंह को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. सिंह एचपीयू के भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं और शिमला जिले के कुमार सेन के मूल निवासी हैं। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है जो उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वे पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ महावीर सिंह इससे पूर्व बद्दी विश्वविद्यालय के भी कुलपति रह चुके हैं। भौतिक में नैनो टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर महावीर सिंह जिला शिमला के कुमारसैन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। डॉ. महावीर सिंह की विशेषज्ञता भौतिक विज्ञान में विशेषकर नैनो टेक्नोलॉजी में है। इस क्षेत्र में उनके शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पिछले लंबे समय से एक स्थायी कुलपति की प्रतीक्षा कर रहा था। वर्ष 2022 में पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लेने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। तब से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) के कुलपति प्रो. सत्य प्रकाश बंसल को एचपीयू के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।

हालांकि प्रो. बंसल ने सीमित संसाधनों और दो संस्थानों की जिम्मेदारी के बीच विश्वविद्यालय के संचालन को बनाए रखा लेकिन छात्रों और शिक्षकों के बीच स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर असंतोष बना हुआ था। छात्र संगठनों ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की थी कि एक स्थायी कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाए, ताकि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कामकाज में स्थिरता आ सके।

 

स्थायी कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा गठित सर्च कमेटी ने 22 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ में कुलपति पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किए थे। इन साक्षात्कारों में देशभर से 18 योग्य उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कई महीनों की प्रक्रिया के बाद अंततः डॉ. महावीर सिंह के नाम पर मुहर लगी। डॉ. महावीर सिंह की पहचान एक कुशल शिक्षक और शोधकर्ता के रूप में रही है।

     उन्होंने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और विश्वविद्यालय में उनकी गणना सम्मानित शिक्षकों में होती है। उनके नाम कई शोधपत्र प्रकाशित हैं और उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक सम्मेलनों में हिस्सा लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। स्थायी कुलपति के रूप में अब डॉ. सिंह के सामने विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी पर लाने, लंबित परियोजनाओं को गति देने और छात्रों की समस्याओं के समाधान जैसे कई महत्वपूर्ण दायित्व होंगे। शैक्षणिक सुधारों और अनुसंधान को बढ़ावा देना भी उनके कार्यकाल की प्राथमिकताओं में शामिल रहने की संभावना है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक