Third Eye Today News

HPTDC की चार प्रमुख संपत्तियों में अब दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, बुजुर्गों व सैलानियों को बड़ी राहत

Spread the love

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के पर्यटन को आधुनिक और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में निगम ने अपनी चार प्रमुख संपत्तियों में 5 नई ‘बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक वाहन’ (Eco-friendly EVs) सेवाएं शुरू कर दी हैं।

ये अत्याधुनिक वाहन विशेष रूप से द पैलेस चायल, टी-बड पालमपुर, देवदार खजियार और न्यू रोज कॉमन कसौली में तैनात किए गए हैं। इन होटलों के विशाल परिसरों में अब सैलानियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

बुजुर्गों के लिए वरदान और आधुनिक सुविधाएं

6 सीटों वाले ये वाहन न केवल पर्यटकों के सफर को सुगम बनाएंगे, बल्कि उन बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, जिन्हें पहाड़ी रास्तों या बड़े होटल परिसरों में चलने में कठिनाई होती थी। तकनीक की बात करें तो ये वाहन एक बार चार्ज होने पर लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं और इनकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है, जो होटल परिसरों के भीतर पूरी तरह सुरक्षित है।

प्रदूषण मुक्त हिमाचल की ओर बढ़ते कदम

एचपीटीडीसी का यह निर्णय राज्य सरकार के ‘इलेक्ट्रिक वाहन ट्रांजिशन’ और ‘प्रदूषण मुक्त परिवहन’ के संकल्प को धरातल पर उतारने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। निगम का मानना है कि इस पहल से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों को एक विश्व स्तरीय और आधुनिक अनुभव भी मिलेगा।

प्राकृतिक सुंदरता के बीच शांत और बिना शोर-शराबे वाले ये इलेक्ट्रिक वाहन सैलानियों को प्रकृति के और करीब ले जाएंगे। हिमाचल पर्यटन अब स्थायी और हरित विकास (Green Tourism) के नए दौर में प्रवेश कर चुका है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक