Third Eye Today News

HPPCL में एक और बदलाव : IAS शिवम प्रताप सिंह कार्यमुक्त, नरेश ठाकुर को जिम्मेदारी

Spread the love

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) में एक और प्रशासनिक फेरबदल करते हुए निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) के पद पर नए अधिकारी की तैनाती की है। इस क्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी शिवम प्रताप सिंह को इस पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है, जबकि अब यह जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) के वरिष्ठ अधिकारी नरेश ठाकुर को सौंपी गई है।

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 2007 बैच के एचएएस अधिकारी नरेश ठाकुर वर्तमान में राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव और अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अब उन्हें एचपी पावर कॉर्पोरेशन शिमला में निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश राज्यपाल के अनुमोदन के उपरांत तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

वहीं 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह, जो अब तक एचपी पावर कॉर्पोरेशन में निदेशक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अब वे हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। सरकार ने यह निर्णय जनहित में लिया है और यह आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि एचपी पावर कॉर्पोरेशन पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। पूर्व चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की जांच के दौरान कई उच्चाधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में आई है।

 

इसी कड़ी में कॉर्पोरेशन के पूर्व निदेशक देशराज को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। उन पर मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत लेनी पड़ी थी। इसके अतिरिक्त आईएएस अधिकारी हरिकेश मीणा को भी हाल ही में एचपी पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद से हटा दिया गया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक