HPICA शिमला और DCA सोलन ने जीता तीसरे दिन का मैच

जिला सोलन ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन में आज पहला फ्रेंड क्लब कोटला व HPICA शिमला के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंड क्लब कोटला 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और HPICA शिमला ने आसानी से मैच को जीत लिया। आदर्श मैन ऑफ द मैच चुने गए।

वही आज के दूसरा मैच HPICA-2 शिमला और DCA सोलन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये DCA सोलन ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुये HPICA-2 शिमला केवल 134 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में DCA- सोलन के राजेश मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेश कुमार ने पुरस्कार बांटे और सभी को नशे से दूर रहने के लिए कहा।


