HP Board 12th Result Out: 76.07 फीसदी छात्र हुए पास, जाने कौन रहा टॉप्पर
हिमाचल प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of Secondary Education, HPBOSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस बार 76.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आर्ट स्ट्रीम में शिमला की श्रुति कश्यप ने टॉप किया है। उन्होंने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में कुल्लू के प्रशांत कुमार ने 99.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। जबकि 97.6 फीसदी अंकों के साथ मेघा गुप्ता (Megha Gupta) ने कॉमर्स में टॉप किया है।
बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने गुरुवार को नतीजों की घोषणा की. इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 95 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 12वीं की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले 95 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना परिणाम देख सकते हैं।