HGVS सोलन ने आयोजित किया पहला युवा अधिवेशन, सामाजिक मुद्दों पर युवाओं की सहभागिता पर दिया बल

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की जिला इकाई द्वारा पहला युवा अधिवेशन सोलन में आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया गया और उस पर चर्चा की गई। जिसके तहत ग्रुप डिस्कशन, कविता, भाषण आदि गतिविधियां की गई। इस दौरान हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव जियानंद शर्मा, युवा समिति के राज्य प्रभारी सुरेश पुंडीर और जिला अध्यक्ष टी डी वर्मा ने युवाओं के बीच बढ़ते नशे के प्रचलन, शिक्षा नीति, बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के साधन, जेंडर इक़्वालिटी सहित वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इसके अलावा अधिवेशन में सामाजिक मुद्दों पर युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता पर विशेष बल दिया गया। अधिवेशन में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की जिला इकाई की कला जत्था टीम ने ग्रुप सॉन्ग और एक्शन सॉन्ग के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को उजागर किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह नामधारी, जिला सचिव डी सी रावत, वरुण मिन्हास, मीनू पुन, अजय, गरिमा, हिना, भुवन, कपिल, शिल्पा, राजेन्द्र सहित करीब 30 से अधिक छात्र- छात्राएं उपस्थिति रहे।


