Exclusive: आईजीएमसी में आया कोरोना वायरस का पहला मामला

आईजीएमसी शिमला में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। साउथ कोरिया से लौटे बिलासपुर के रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए है। संदिग्ध मरीज को मंगलवार को बिलासपुर से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हालांकि मरीज कोरोना वायरस पीड़ित है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आईजीएमसी के डॉक्टर ने मरीज के ब्लड सैंपल को पुणे की वायरोलोजी लैब में जांच के लिए भेजा दिया है। वहीं एहतियातन मरीज को डॉक्टर की स्पैशल टीम की निगरानी में रखा गया है। आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ मुकुद लाल ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि संधिग्ध मरीज को डॉ की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और पुणे से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।