Third Eye Today News

ED व इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित कर रही भाजपा,

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा उप चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के बीच भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा पर ईडी और इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर उप चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि भाजपा हिटलरशाही पर उतर आई है। इनके देहरा प्रत्याशी सीआईडी के जवानों को सरेआम गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के बाद से लगातार सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा, लेकिन जनता ने उसे नकारा है। अब तीन सीट पर उप चुनाव के बीच भाजपा ने ईडी और इनकम टैक्स की रेड की है ताकि चुनाव प्रभावित हो।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर लगातार सरकार को गिराने के दावे कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल की जनता इस तरह की राजनीति को पसंद नहीं करती है। नेता विपक्ष कांग्रेस सरकार पर मशीनरी के दुरुपयोग के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, उनके पास अगर कोई एक भी उदाहरण या सबूत है तो वे उसको सांझा करें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक