DIYA ग्राम संगठन नौणी द्वारा लिंग आधारित भेदभाव अभियान का आयोजन

Spread the love

ग्राम संगठन की प्रधान श्रीमती रीता देवी की अध्यक्षता में किया गया । इसमें 35महिलाओं ने भाग लिया और आशा वर्कर, पशुपालन विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, विकास खण्ड सोलन के कर्मचारिओं के सहयोग से अभियान संचालन की शुरुआत की गई।  इस लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अभियान में यदि कंही इस प्रकार की हिंसा हो  रही हो तो सर्व प्रथम हिंसा को समझें, पहचाने और उसके खिलाफ आवाज उठाये।

इस प्रकार की हिंसा के खिलाफ समर्थन मांगे,  अपनी एकजुटता दिखाए ताकि उन व्यक्तिओं की हौंसला अफजाई हो सके। जो हिंसा की लड़ाई के लिए संघर्ष शील व्यक्ति का समर्थन करें।विस्तृत चर्चा उपरान्त इसे यूद्ध स्तर पर चलाने के लिए समस्त प्रतिभागियों ने शपथ ली की की हम सभी इसके लिए प्रयासरत रहेंगे। इस प्रकार की हिंसा कभी भी अपने क्षेत्र में पनपने नहीं देंगे आज लिंग भेदभाव अभियान की जागरूकता शिबिर में संकल्प व शपथ के साथ पूर्ण किया गया।

 

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक