District Legal Services Authority सोलन द्वारा हेल्पलाईन नंबर जारी
कोविड-19 के दृष्टिगत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण(District Legal Services Authority) सोलन ने आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं। यह जानकारी आज यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने दी। भूपेश शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला व उपमण्डल स्तर पर गठित विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबरों को हेल्पलाइन के रूप में जारी किया है।