Covid-19 : भारत में कोरोना से अब तक 3 लाख मौतें, पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख नए केस
24 मई, 2021 तक भारत मे करोनावायरस से अब तक 3 लाख लोगों की मौत हो गई है । पिछले साल फरवरी से देश में वायरस के मामले मिलने शुरू हुए थे और तबसे रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है और लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं । कोरोना की दूसरी लहर की पीक हम पार कर चुके हैं और मामले लगातार नीचे आ रहे हैं । सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं और इस अवधि में 4,454 लोगों की मौत हुई है ।
कोरोना के ताजे आंकड़े
पिछले 24 घंटे में नए केस- 2,22,315
मौतें: 4,454
कोविड से अबतक कुल मामले : 26,75,2447
कुल एक्टिव मामले : 27,20,716
24 घंटे में रिकवरी : 3,02,544
24 घंटों में टेस्टिंग : 19,28,127
पॉजिटिविटी रेट : 11.53%
24 घंटों में वैक्सीनेशन : 9,42,722
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 19,60,51,962