CMO डॉ अमित रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया
CMO कार्यालय सोलन में शुक्रवार को CMO डॉ अमित रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल ऑफीसरों और कर्मचारियों को टीबी मुक्त भारत के तहत एक प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई जिसमें उन्होंने अपने आसपास के क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने की शपथ ली। वहीं दौरान मलेरिया और नियमित टीकाकरण पर भी मेडिकल ऑफीसरों को जानकारी दी गई।
जिला टीबी अधिकारी सोलन डॉक्टर गगन सिंह ने शुक्रवार को 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि टीबी मुक्त भारत के तहत आज एक कार्यक्रम सीएमओ कार्यालय सोलन में आयोजित किया गया था जिसमें मेडिकल ऑफीसरों और अन्य कर्मचारियों को अपने आसपास के क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई है वहीं दौरान मलेरिया और नियमित टीकाकरण के बारे में भी चर्चा की गई है और मेडिकल ऑफीसरों को जानकारी दी गई है।