CM सुक्खू ने विदेश भ्रमण पर रवाना किए हिमाचल के 50 मेधावी छात्र
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के मकसद से अध्यापकों की तर्ज पर बच्चों को भी एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजने की पहल की है, जिससे बच्चे विदेशी शिक्षा के अनुभव लेकर जीवन में आगे बढ़ सके। शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में 10वीं के टॉपर बच्चे जो अभी 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे उन्हें शिमला से मुख्यमंत्री ने कंबोडिया और सिंगापुर विदेश भ्रमण के लिए रवाना किया।इस मौके पर शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर सुधारात्मक कदम उठा रही है। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपोजर विजिट को प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर बेहतर शिक्षा और अनुभव प्राप्त हो सके। 50 मेधावी छात्रों को शुक्रवार को शिमला से विदेश भ्रमण के लिए रवाना किया है, जो 18 फरवरी को शिमला वापसी करेंगे।
इस मौके पर विदेश भ्रमण पर जा रहे बच्चों ने कहा कि एक्सपोजर विजिट के माध्यम से विभिन्न देशों की शिक्षा व्यवस्था, आधुनिक तकनीकों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अनुभव मिलेगा। इससे न केवल उनकी सीखने की प्रक्रिया में सुधार होगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायता मिलेगी।
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। इसी दिशा में बच्चों को विदेश भ्रमण पर भेजा जा रहा है ताकि बच्चे दूसरे देशों की शिक्षा पद्धति को भी सीखे। प्रदेश में डे बोर्डिंग स्कूल बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है और बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देना सरकार का दायित्व है।
आगामी बजट में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहे हैं। वहीं बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर भी विदेश भ्रमण पर जाएंगे।