CM ऑफिस के अधिकारियों को सौंपा तबादलों का जिम्मा, आदेश जारी
हिमाचल सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों को सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों का जिम्मा सौंपा है। इसे लेकर शासन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक आई ए एस, एच ए एस, होम व विजिलेंस से जूस तबादलों के मामलों को सी एम के विशेष सचिव देखेंगे।








